"विद्यालय का 43 वें स्थापना दिवस" |
बिजयनगर मे आज शिक्षा क्षेत्र मे कई निजी विद्यालय खुल चुके है। लेकिन हम बात करते हैं विजयनगर के सबसे पुराने निजी विद्यालयो में से एक सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय की। जिसने आज बिजयनगर मे शिक्षा के क्षेत्र मे 43 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए।विजयनगर के इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर निकले छात्र छात्राएं आज अलग-अलग जगह मे पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है जिनमे से कोई डॉक्टर है,कोई इंजीनियर है कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट है कोई सचिवालय मे है कोई पत्रकार है तो कोई सफल बिजनेसमैन है।विद्यालय के 43वें स्थापना दिवस पर विद्यालय परिवार उन सभी विद्यार्थियों का तहेदिल से अभिनंदन करता है और उन्हें विद्यालय की इस यात्रा को सफल व सुखद बनाने के लिए हार्दिक भविष्य की शुभकामनाए प्रेषित करता है।
विद्यालय स्थापना दिवस पर विद्यालय की नींव श्रीमति रमा देवी दुर्गा प्रसाद जी तिवाडी का विद्यालय स्टाफ ने माल्यार्पण कर शुभकामनाए ओर बधाई दी।
श्री दुर्गा प्रसाद जी ओर श्रीमती रमा देवी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की
"धन्यवाद विद्यालय परिवार वह सभी समस्त छात्र गण और सभी विजय नगर वासी आप सभी के प्यार व आशीर्वाद से आज हम इस मुकाम पर पहुंचे बहुत-बहुत आभार"।