"ऐसी है मेरी हिन्दी..." की तर्ज मर मनाया हिन्दी दिवस |
14/09/2019 शनिवार को हिंदी दिवस व बाल सभा को सामूहिक रूप से मनाया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य चेतन कुमार जैन ने बताया कि... "ऐसी है मेरी हिन्दी..." की तर्ज पर विद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निबन्ध व पत्र-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । विद्यालय संचालक दुर्गाप्रसाद जी तिवाड़ी ने "वर्तमान में हिंदी भाषा के परिप्रेक्ष्य" पर प्रकाश डाला व बताया कि.... शाला परिवार के सभी सदस्यों व सभी विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा के अधिक से अधिक प्रयोग की शपथ ग्रहण की व हस्ताक्षर अभियान चलाया । आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न है.... निबंध प्रतियोगिता = प्रथम-विवेक जाँगिड़, द्वितीय-आयुष तिवाड़ी, तृतीय-राधिका शर्मा व इसी प्रकार पत्र वाचन प्रतियोगिता में प्रथम-सानिध्य शर्मा, द्वितीय-राधिका शर्मा, तृतीय-सानिया बानू रही।